विवेकानन्द विद्यापीठ आदर्श आवासी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय

प्रवेश की प्रक्रिया

विवेकानन्द विद्यापीठ आदर्श आवासी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय

विवेकानन्द विद्यापीठ, रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के अनुदान से राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों हेतु एक आदर्श आवासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित कर रहा है। यहाँ प्रवेशित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, आवास तथा भोजन की सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं।

विद्यालय में तीसरी, छठवीं, नवमीं एवं ग्यारहवीं की कक्षाओं में सीट की उपलब्धता के आधार पर केवल अनुसूचति जाति (66%) एवं अनुसूचित जनजाति (34%) के छात्रों को प्रवेश-परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा, छात्राओं को नहीं।

कक्षा तीसरी, छठवीं, नवमीं,एवं ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु पिछली कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में (60% या अधिक) उत्तीर्ण विद्यार्थियों के ही आवेदन-पत्र स्वीकार किये जायेगें। अतः प्रथम श्रेणी से कम अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन न करें। उक्त कक्षाओं में प्रवेश हेतु पिछली कक्षा के अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

आयु : कक्षा तीसरी में प्रवेश हेतु छात्र की आयु 9 वर्ष 6 माह से अधिक नहीं होनी चाहिए इससे अधिक आयु वाले छात्र विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र नहीं होंगे।

आवेदन पत्र : कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमीं में प्रवेश हेतु निर्धारित प्रपत्र में प्राचार्य के नाम पर ही आवेदन-पत्र स्वीकार किये जायेंगे एवं अपूर्ण आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र का मूल्य दस रूपये है जो संस्था में नगद जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन-पत्र संस्था के वेबसाईट www.vivekvidya.ac.in पर भी उपलब्ध है जिसे डाउनलोड करके भरकर भेजा जा सकता है। आवेदन-पत्र की फोटो कापी या टाइप की गयी प्रति भी स्वीकार की जायेगी। आवेदन पत्र कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेज कर जमा किया जा सकता है |

दस्तावेज : आवेदन-पत्र के साथ जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (केवल कक्षा तीसरी में प्रवेश हेतु), पिछली उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, छत्तीसगढ़ निवासी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण-पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा, अन्यथा आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। प्रवेश सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये अस्थायी (प्रोवीजनल) जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर भी दिया जा सकेगा परन्तु प्रवेश की तिथि से छः माह के भीतर जिलाध्यक्ष/अपर जिलाध्यक्ष/ उप जिलाध्यक्ष/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी स्थायी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा प्रवेशित विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जावेगा।

प्रवेश प्रक्रिया : कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमीं में प्रवेश के लिए प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से दिया जायेगा |
कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सीटों की उपलब्धता के अनुसार दिया जायेगा। कक्षा ग्यारहवीं में गणित एवं बायो समूह की अध्ययन की सुविधा है। अतः कक्षा ग्यारहवीें के अन्य विषय-समूह वाले छात्र आवेदन न करें।

आवेदन-पत्र जमा करने के सम्बन्ध में जानकारी विद्यालय के वेबसाइट www.vivekvidya.ac.in अथवा विद्यालय के मोबाइल नम्बर +91-8817518070, दूरभाष नं. +91-771-2575734 द्वारा कार्यालयीन समय में ली जा सकती है।

आवेदन पत्र 2024-25