विवेकानन्द विद्यापीठ

संस्था की गतिविधियाँ

विवेकानन्द विद्यापीठ

साहित्य का प्रकाशन

विवेकानन्द विद्यापीठ, रायपुर की स्थापना ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानन्द जी के इच्छाओं के अनुरूप किया गया है। अतरू विद्यापीठ द्वारा स्वामी आत्मानन्द जी के स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए उनके साहित्य का प्रकाशन किया जा रहा है।

संस्था ने स्वामी आत्मानन्द जी द्वारा आकाशवाणी से प्रसारित विविध वार्ताओं का संकलन कर धर्म और जीवन्य के नाम से तथा स्वामी जी द्वारा प्रसारित लघुवार्ताओं का एक और संकलन को श्आत्मोन्नति के सोपान्य के नाम से प्रकाशित कराया है। उसी प्रकार स्वामी आत्मानन्द जी के भाषणों को कैसेट्स एवं आडियो सी.डी. के रूप में जारी किया गया है।

साहित्य का प्रचार‐प्रसार

संस्था द्वारा भगवान श्री रामकृष्णदेव की जीवनी को काव्यात्मक रूप में प्रस्तुत करने वाले ग्रंथ श्री रामकृष्णचरितमानस्य के नाम से तीन भागो में प्रकाशित किया गया है। संस्था द्वारा उक्त साहित्य का प्रचार-प्रसार देश के विभिन्न भागो में स्थापित आश्रमों एवं अन्य माध्यमों से किया जा रहा है। विद्यापीठ में स्वामी आत्मानन्द जी के चित्रों की एक प्रदर्शनीय भी लगायी गयी है जिसमें स्वामी आत्मानन्द जी के जीवन के विविध प्रसंगो के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं।