विवेकानन्द विद्यापीठ आदर्श आवासी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय

विद्यालय में सुविधाये

विवेकानन्द विद्यापीठ आदर्श आवासी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय

विद्यालय भवन

विद्यालयीन भवन पर्याप्त कक्षाओं के साथ पूर्णतः वाई-फाई एवं सीसीटीवी से सुसज्जित है। यहाँ पर प्राचार्य एवं कार्यालय के अतिरिक्त वर्तमान आवश्यकता एवं छात्रों को हरफनमौला बनाने के लिए शिल्पकक्ष, मुद्रणकक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, ग्रंथालय, संगीतकक्ष, खेलसामग्री कक्ष, प्रयोगशाला इत्यादि अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया गया है।

स्मार्ट क्लासरूम

छात्रों को शिक्षा के आधुनिक आयामों से परिचय कराने हेतु सभी कक्षाओं में 24 घंटे इंटरनेट सुविधा के साथ डिजिटल बोर्ड लगाया गया है। इन कक्षाओं में छात्र विषय एवं अन्य जीवनोपयोगी उत्कृष्ट व्याख्यान को इंटरनेट के माध्यम से देख एवं सुन सकते हैं।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण

विद्यालय में छात्रों को कम्प्यूटर का ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए कम्प्यूटर कक्ष में इंटरनेट कनेक्टीविटी सहित 40 कम्प्यूटर सिस्टम स्थापित हैं। जिसके माध्यम से सभी कक्षाओं के छात्रों को परम्परागत विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ कम्प्यूटर की मूलभूत जानकारियाँ कुशल प्रशिक्षक के द्वारा प्रदान की जाती हैं।

प्रयोगशाला

विद्यालय में भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान का पूर्णतः सुसज्जित प्रयोगशाला स्थापित है। यहाँ छात्र इन विषयो से संबंधित विद्यालय स्तर के सभी प्रकार के प्रयोगों का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करते हैं। छात्र अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा एवं अवधारणाओं की प्रतिपुष्टि भी विभिन्न प्रयोगों के द्वारा कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण

छात्रों को दैनिक जीवन में उपयोगी विद्युत उपकरणों के रख-रखाव एवं मरम्मत संबंधी आवश्यक सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालय में इलेक्ट्रिकल टेªड प्रशिक्षक की नियुक्ति की गई है। इनके निर्देशन में छात्र विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से घरेलू उपकरणों के सुधार संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यह एक व्यावसायिक दक्षता है जिसमें पारंगत होकर छात्र भविष्य में व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं।