विवेकानन्द विद्यापीठ

संस्था की गतिविधियाँ

विवेकानन्द विद्यापीठ

विवेकानन्द विद्यापीठ आदर्श आवासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

इस विद्यालय में विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रार्थना, संगीत (गायन एवं वादन), कम्प्यूटर, खेलकूद, क्राफ्ट, पेंटिग, व्यावसायिक शिक्षण एवं अन्य सांस्कृतिक क्रियाकलापों की शिक्षा भी दी जाती है। शैक्षणिक उपलब्धियों के क्षेत्र में यहाँ के विद्यार्थी प्रतिवर्ष अत्यंत उत्कृष्ठता का प्रदर्शन करते हैं। दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में प्रतिवर्ष अनेक विद्यार्थी मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना्य के अन्तर्गत चयनित होते हैं।

खेलकूद के क्षेत्र में प्रति वर्ष अनेक विद्यार्थी विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में चयनित होकर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। वाद-विवाद, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं में भी यहाँ के विद्यार्थी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्रतिवर्ष अनेक पुरस्कार प्राप्त करते हैं। राज्य शासन ने इस विद्यालय को उत्कृष्ट आवासी विद्यालय के रूप में मान्यता प्रदान करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से मेघावी विद्यार्थियों को जवाहर विद्यार्थी उत्कर्ष योजनान्तर्गत इस विद्यालय में प्रवेश दिलाया है।

विद्यालय में संगीत की भी शिक्षा दी जाती है तथा यहाँ के विद्यार्थी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा आयोजित गायनध्वादन की परीक्षा में शामिल होते हैं। अनेक विद्यार्थियों ने इस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विद् की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इस विद्यालय से निकले हुए अनेक छात्रों ने आईआईटी, एआईईईई, पीईटी, पीएमटी, सीपीटी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर संबंधित व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लिया है। अनेक विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण कर राज्य शासन एवं केन्द्र शासन के विभिन्न विभागो में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस प्रकार संस्था अपने क्रियाकलापों द्वारा इस राज्य में एक विशिष्ट छाप छोड़ने में सफल हुई है।

नि:शुल्क छात्रावास का संचालन

संस्था में लगभग 450 छात्रों हेतु सुव्यस्थित छात्रावास उपलब्ध है। शिक्षा सत्र 2013-14 में प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या 411 है। इन विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के आर्थिक सहयोग से नि:शुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है।