विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान

निदेशक की कलम से

विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान

विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान, स्वामी विवेकानन्द की अवधारणाओं के अनुरूप, उत्कृष्ठतम माननीय निदेशक व्यक्ति के निर्माण के लिए समर्पित है। मनुष्य में निहित दिव्यता का प्रकाशन स्वामी विवेकानन्द के जीवन और चिन्तन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पक्ष था। जीवन में प्रचंड आत्मविश्वास की भावना से परिपूर्ण होकर, उच्चतर जीवन-मूल्यों को धारित करते हुए, उपयुक्त शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त कर व्यक्तित्व विकास के उच्चतम बिन्दु पर प्रतिष्ठित होना ही मानव-उत्कृष्ठता का लक्षण है स्वामी विवेकानन्द ने ऐसे व्यक्तित्व के निर्माण के लिए मनुष्य-निर्माणकारी, चरित्र-निर्माणकारी एवं राष्ट्र-गठनकारी (man-making, character-making and nation-building) शिक्षा पर बल दिया ।

उस महान सन्यासी के सन्देशों के प्रचार और प्रसार के लिए तथा उनके आदर्शों के अनुरूप मनुष्य के निर्माण के लिए विविध प्रकार से प्रयास करने की आवश्यकता है । ऐसे ही प्रयासों को साकार करने की चेष्टा में 'विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान' की स्थापना कीगई है।विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान का संचालन विवेकानन्द विद्यापीठ, रायपुर के द्वारा किया जा रहा है ।

डॉ. ओमप्रकाश वर्मा
निदेशक
विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान
विवेकानन्द विद्यापीठ, रायपुर