विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान

प्रस्तावना

विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान

यह रायपुर नगर स्वामी विवेकानन्द के भाव स्पंदन से स्पंदित है। अपनी जन्मभूमि कलकत्ता के बाद स्वामी विवेकानन्द ने अपने जीवन का जहाँ सर्वाधिक समय बिताया था, वह रायपुर नगर ही है। अपनी किशोरावस्था के दो महत्त्वपूर्ण वर्ष (1877 1879) स्वामी विवेकानन्द ने यहाँ बिताये हैं।

उनकी रायपुर यात्रा के दौरान ही उन्हें इसी छत्तीसगढ़ क्षेत्र में प्रथम बार भाव- समाधि का अनुभव हुआ और वे असीम के आनन्द में डूब गये। इस प्रकार यह छत्तीसगढ़ उनकी आध्यात्मिक जन्मभूमि है। इस रायपुर नगर में रहते हुए उन्होंने जो अपने अनुभव संचित किए वे उन्हें जीवन भर प्रेरित करती रहीं तथा रायपुर नगर के अनुभवों ने किशोर नरेन्द्र नाथ दत्त को विश्वमानव स्वामी विवेकानन्द बनने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रकार यह रायपुर नगर स्वामी विवेकानन्द के जीवन से घनिष्ट रूप से संबंधित हो गया है । स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती सारे विश्व में बहुत उत्साहपूर्वक मनायी गयी। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस जन्म महोत्सव की स्मृति चिरस्थायी बनाए रखने की दृष्टि से विवेकानन्द विद्यापीठ, रायपुर द्वारा विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान की स्थापना की गयी है ।

संपर्क सूत्र
विवेकानन्द मानव प्रकर्ष संस्थान
विवेकानन्द विद्यापीठ, रामकृष्ण परमहंस नगर, कोटा,
रायपुर - 492010, छत्तीसगढ़
फोन नं. – +91-77171-32467
ई-मेल – vmps1929@gmail.com
वेबसाइट – www.vivekvidya.ac.in