विद्यालय का उद्देश्य
विवेकानन्द विद्यापीठ आदर्श आवासी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय
विद्यालय भगवान श्रीरामकृष्णदेव, श्रीमाँ सारदादेवी एवं स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो से प्रेरित है। विद्यालय छात्रों को एक सामान्य नागरिक के रूप में विकसित न करते हुए ‘‘मनुष्य‘‘ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों को आत्म विश्वास, स्वअनुशासन, मनुष्य-मनुष्य से प्रेंम, दरिद्र-नारायण की सेवा के साथ स्वयं एवं सामाजिक परिवेश की स्वच्छता का ज्ञान भी कराया जाना संस्था के मूल में है।