विवेकानन्द विद्यापीठ

संस्था की गतिविधियाँ

विवेकानन्द विद्यापीठ

विवेकानन्द इन्स्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन

विवेकानन्द इन्स्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द के श्मनुष्य निर्माणकारी एवं चरित्र गठन करने वाली शिक्षा्य प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। विद्यार्थियों के जीवन और चरित्र को बनाने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इसलिये श्रेष्ठ विद्यार्थियों के निर्माण के लिये शिक्षकों का प्रशिक्षण भी अत्यधिक आवश्यक है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए श्विवेकानन्द इन्स्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन्य संचालित किया जा रहा है। सत्र 2007-08 से इस संस्थान द्वारा बी.एड. का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। भविष्य में इस अध्ययन, अध्यापन और शोध के एक उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

यह संस्थान अपने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को इस तरह प्रशिक्षित कर रहा है कि वे अपने विद्यार्थियों के जीवन में उच्च मूल्यों के प्रति संलग्नता और समर्पण का भाव विकसित करने में समर्थ होवें। अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु यह संस्थान निरंतर प्रगतिशील है।

संस्थान उत्तम अधोसंरचना एवं पूर्ण सुविधाओं से युक्त है तथा इसके साथ ही साथ यहाँ के योग्य, अनुभवी एवं समर्पित प्राध्यापक प्रभावशाली शिक्षा देने के लिये उपलब्ध हैं।

विज्ञान-उद्यान

आज से लगभग 115 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि विज्ञान और तकनीकी की शिक्षा के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। अतरू विद्यार्थियों में प्रारंभ से ही विज्ञान के प्रति अभिरूचि जागृत करने के लिये विद्यापीठ द्वारा वृक्षों की हरियाली एवं पुष्पों की सुन्दरता से आच्छादित मुक्ताकाश एवं सुरम्य नैसर्गिक वातावरण में एक विज्ञान-उद्यान की स्थापना की गयी है।

यहाँ विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को विद्यार्थी वहाँ रखे गये माडल्स के साथ खेलकर आसानी से समझ जाता है। इससे बच्चों में खोज और जिज्ञासा की वृति विकसित होती है जो उन्हें एक अच्छे वैज्ञानिक बनने के लिये प्रेरित करती है। इस विज्ञान-उद्यान का लाभ शहर के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं उठाते हैं।